बिहार: नीतीश कुमार ने दिये आदेश- बालिका गृह में यौन शोषण मामले की होगी सीबीआई जांच

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह की 29 बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिये हैं। सीएम ने कहा कि कुछ लोग इस मामले को लेकर भ्रम फैलैने की कोशिश कर रहे है, जो गलत है। पूरी खबर..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 29 बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच आदेश दे दिये हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा।

बिहार के सीएम ने कहा कि राज्य सरकार मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कुछ लोग भ्रम का वातावरण बना रहे है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले की मुस्तैदी से  जांच की जा रही है। लेकिन सीबीआई जांच के बाद कई चीजें ज्यादा साफ तरीके स्पष्ट हो सकेगी। 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के प्रधान सचिव को तत्काल इस सम्पूर्ण मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है।   










संबंधित समाचार