Bihar BTSC Jobs: बिहार में इस पद पर ढेरों नौकरियां, 12वीं पास करें आवेदन
बिहार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कीट संग्राहक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 5 फरवरी से 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम
कीट संग्रहकर्ता के पदों पर भर्ती होनी है।
आयु सीमा
अभयर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
पदों की संख्या
बिहार तकनीकी सेवा आयोग कुल 53 रिक्तियों को भरेगा, जिसमें अनारक्षित के लिए 18, ईडब्ल्यूएस के लिए 5 और एससी उम्मीदवारों के लिए 10 रिक्तियां शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Doctors Recruitment: बिहार में आयुष डॉक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
पात्रता मानदंड
कीट संग्रहकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं विज्ञान विषय के साथ पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जाएगें। प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे।
परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे। परीक्षा में इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तर तक के प्रश्न होंगे, जिसमें 50 प्रश्न जीव विज्ञान से संबंधित होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
परीक्षा एक से अधिक पालियों में कंप्यूटर आधारित होगा और एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम सामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।
परीक्षा पास करने के लिए निर्धारित अंक
परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 34% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 32% अंक लाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
ONGC Recruitment: ओएनजीसी में निकली ढेरों पदों पर भर्ती, आवेदन की तारीख नजदीक
ऐसे करें आवेदन
• btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर जाकर BTSC Insect Collectro Recruitment 2025 Apply Online पर जाएं।
• यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
• इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरें।
• यहां मांग गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
• अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
• आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
• नीचे प्रिंट पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: