Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Bridge Collapse:बिहार में गिरा एक और पुल, 15 दिनों में सातवीं घटना आई सामने

बिहार के सीवान में एक और पुल पानी में घंसने की खबर सामने आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Bridge Collapse:बिहार में गिरा एक और पुल, 15 दिनों में सातवीं घटना आई सामने

सीवान: गंडक नदी(गंडक नहर) पर बने पुल का एक पिलर नदी में घंस गया। जिसके बाद पुल का एक भाग ढह गया। आपको बताते चलें कि बिहार में लगातार पुल टूटने व घंसने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रशासन ने इस पुल का सर्वे में करवाया था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग ने कुछ दिन पहले नहर की सफाई करवाई थी और नियमों की अनदेखी करते हुए पुल के पास से जेसेबी की मदद से अनावश्यक मिट्टी की कटाई की गई थी।   

बिहार के सिवान में गंडकी नदी (गंडक नहर) पर बना पुल का एक पिलर नदी में धंस गया, जिससे पुल का एक छोर नदी में ढह गया। यह पुल दारौंदा प्रखंड अंतर्गत देवरिया और भीखा बांध गांव की सीमा पर स्थित है। पुल के जर्जर होने को लेकर आसपास के गांव के लोगों ने बीते 22 जून को विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी मरम्मत भी करायी थी। 

बुधवार सुबह करीब 5 बजे पुल का एक पिलर नदी में धंस गया। 22 जून के विरोध प्रदर्शन के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने पथ निर्माण विभाग द्वारा सभी पुल का सर्वे कराया था।

Exit mobile version