बिहार नाव हादसा : चार लोगों के शव बरामद, अन्य लापता लोगों की तलाश जारी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद जारी तलाश अभियान में शुक्रवार को चार लोगों के शव बरामद किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 September 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद जारी तलाश अभियान में शुक्रवार को चार लोगों के शव बरामद किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि चार मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के साथ मिलकर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के निकट नौका पलट गई थी और इसमें लगभग 30 लोग सवार थे।

कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर 20 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि अन्य लोग नदी में बह गए और उनमें से चार के शव शुक्रवार को बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि इनकी पहचान अजमल (04), वसीम (11), पिंटू साहनी (22) और शमशुल (40) के रूप में हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को प्रत्येक मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।’’

 

Published : 
  • 16 September 2023, 12:37 PM IST

Related News

No related posts found.