Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, 80.15 प्रतिशत छात्र पास, यहां चेक करें रिजल्ट

बुधवार को BSEB ने बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड की परिक्षा में 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 March 2022, 5:18 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों को लेकर लोगों का इंताजर अब खत्म हो गया है। बुधवार को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 

पास होने वाले स्टूडेंट्स में 82.39 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 78.04 फीसदी लड़के पास हुए है। वहीं सब्जेक्ट वाइज बात करें तो 90.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स कॉमर्स में पास हुए हैं। जबकि साइंस में 79.85 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं आर्ट्स में 79.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। 

बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया हैं। स्टूडेंट को अपना रिजल्ट जानने के लिए इस वेबवाइट लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर जा होगा। बता दें कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 
 

Published : 
  • 16 March 2022, 5:18 PM IST

Related News

No related posts found.