आज आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

डीएन ब्यूरो

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड दसवीं क्लास के नतीजों की घोषणा आज की जायेगी। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की दिल की धड़कने आज बढ़ने वाली है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड दसवीं क्लास के नतीजों की घोषणा आज की जायेगी। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

बताय़ा जा रहा है कि रिजल्ट अब 26 जून की शाम 4:30 बजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 29 फरवरी को 1,426 केंद्रों पर आयोजित की थी। इस बार करीब 17.70 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दी है। 

बता दें कि बिहार बोर्ड इससे पहले 10 वीं के रिजल्ट को 20 जून को जारी करने वाला था। लेकिन रिजल्ट से पहले ही  हजारों छात्रों की कॉपियों के गायब होने की खबर आते ही रिजल्ट को रोक दिया गया था, जिसे आज जारी किया जायेगा। 










संबंधित समाचार