बिहार के लोगों के लिये रेलवे की बड़ी सौगात, न्यू ईयर के लिये चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

न्यू ईयर सेलेब्रेशन करने वालों के लिए रेलवे की तरफ से मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

न्यू ईयर पर रेलवे चलायेगा स्पेशल ट्रेन
न्यू ईयर पर रेलवे चलायेगा स्पेशल ट्रेन


पटना: नए साल में जश्न मनाने के लिए लोग घूमने की तैयारी करते हैं। इससे ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है जिससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए एक व्यवस्था की है।

रेलवे ने बताया कि जो लोग न्यू ईयर मनाने के लिए पटना से मुंबई या फिर मुंबई या बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से बिहार आना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 

स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 व 29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से खुलेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन( 05281) मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 दिसंबर और 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 19.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

वहीं वापसी में यह गाड़ी (संख्या 05282) लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 23 दिसंबर और 30 दिसंबर (शनिवार) को 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।










संबंधित समाचार