

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है। वहीं बिहार में इस बुथ पर दो घंटे में महज दो ही वोट पड़े हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है। आज राज्य की कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसी बीच कैमूर की मोहनिया विधानसभा में लोगों ने वोट न करने का ऐलान किया।
‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान
कैमूर जिले के मोहनिया के 34 नंबर बूथ पर दो घंटे में महज दो ही वोट पड़े हैं। यहां के ग्रामीणों ने जब तक ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ वोट न करने का निर्णय लिया है। पीठासीन अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद भी लोग वोट करने नहीं पहुंच रहे हैं।
71 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
बता दें कि पहले चरण में राज्य के 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। कई बुथ केंद्रों पर वोटिंग के लिये मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है।