Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने ली जिम्मेदारी, एक हमलावर भी ढ़ेर

डीएन संवाददाता

जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्या में शामिल एक हमलावर नवीन शेखावत मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुखदेव सिंह की हत्या का CCTV फुटेज
सुखदेव सिंह की हत्या का CCTV फुटेज


जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सनसनीखेज तरीके से की गई हत्या के मामले मे बड़ा खुलासा हुआ है। लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे और शूटर रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। यानी लारेंस विश्नोई गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

इस हत्याकांड में तीन आरोपी शामिल थे, जिन्होंने घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर लगभग 12 राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक हमलावर नवीन शेखावत क्रास फायरिंग में ढ़ेर हो गया।  

बदमाशों के इस हमले में एक गार्ड एवं एक अन्य व्यक्ति घायल है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने अंजाम दिया। बताया जाता है कि लारेंश बिश्नोई गैंग की तरफ से कुछ महीने पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इस बाबत उन्होंने जयपुर पुलिस और सीएम गहलोत को लिखित शिकायत भी दी थी। 

अब हत्या के बाद बिश्नोई गैंग के एक कुख्यात गुर्गे व शूटर रोहित गोदारा ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। वो दुबई में रहकर लॉरेंस के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बदमाशों ने श्यामनगर इलाके में स्थित उनके घर में घुसकर सुखदेव सिंह को गोली मारी। बुरी तरह लहूलुहान सुखदेव सिंह को तत्काल मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।  

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने इस बात की पुष्टि की कि इलाज के दौरान गोगामेड़ी की मौत हो गई। जोसेफ ने बताया, 'सशस्त्र हमलावरों ने गोगामेड़ी पर गोलीबारी की। एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो हुए हैं।'










संबंधित समाचार