दिल्ली आबकारी नीति मामले में बड़ा अपडेट, CBI ने 5 आरोपियों के खिलाफ दायर की चर्जशीट

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश जोशी और आम आदमी पार्टी (आप) के एक सदस्य समेत पांच लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश जोशी और आम आदमी पार्टी (आप) के एक सदस्य समेत पांच लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के नेता मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। मामले में यह दूसरा पूरक आरोप पत्र है।

अधिकारियों ने बताया कि हाल में एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र, 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के अभियान के लिए कुछ शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के वास्ते आबकारी नीति के निर्माण के माध्यम से सृजित 44.54 करोड़ रुपये के अवैध धन के कथित हेरफेर पर केंद्रित है।

पार्टी ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने में किसी भी भ्रष्टाचार से इनकार किया था। दिल्ली सरकार ने बाद में इस नीति को रद्द कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोप पत्र में सीबीआई द्वारा नामित पांच लोगों में राजेश जोशी और उनके कर्मचारी दामोदर प्रसाद शर्मा तथा प्रिंस कुमार शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इंडिया अहेड न्यूज के ‘क्रिएटिव हेड’ अरविंद कुमार सिंह और ‘आप’ के स्वयंसेवी चनप्रीत सिंह रयात को भी नामित किया है।

सिंह और रयात को मई में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जबकि जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आठ फरवरी को गिरफ्तार किया था और छह मई को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जांच के दौरान, हवाला के जरिये 44.54 करोड़ रुपये (अनुमानित) की अवैध कमाई को गोवा में स्थानांतरित करने के संबंध में उक्त आरोपियों की कथित भूमिका पाई गई है।’’

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि सिंह ने हवाला के जरिये से चेरियट मीडिया को धन हस्तांतरित किया था जो गोवा चुनाव के दौरान ‘आप’ के प्रचार अभियान को संभाल रहा था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, सीबीआई को हवाला ऑपरेटर के व्हाट्सएप चैट और रिकॉर्ड मिले थे, जिससे पता चलता कि सिंह ने जून 2021 और जनवरी 2022 के बीच चेरियट मीडिया को हवाला हस्तांतरण में कथित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

गोवा विधानसभा चुनाव पिछले साल 14 फरवरी को हुए थे।

एजेंसी ‘आप’ नेता सिसोदिया और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दायर कर चुकी है।










संबंधित समाचार