भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 4 युवकों की मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी युवक उज्जैन से महाकाल का दर्शन कर वापस लौट रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अजमेर: राजस्थान के भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार कार सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी मध्य प्रदेश के उज्जैन से महाकाल का दर्शन कर वापस कोटपूतली लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। इस टक्कर में चारों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवकों की मौत की सूचना के बाद से उनके घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबित यह सड़क दुर्घटना बीती रात बांदनवाड़ा कस्बे के पास हुई। हादसे में मारे गए सभी युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन से महाकाल का दर्शन कर वापस कोटपूतली लौट रहे थे। हादसे में मृतक चारों युवक कोटपूतली के सांगतेड़ा गांव के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादास, माता-पिता और बेटा-बहू समेत चार लोगों की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार बने चारों कार सवार युवक भीलवाड़ा की ओर से जयपुर की तरफ जा रही थी। नेशनल हाइवे 48 पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने एक खड़े ट्रेलर में उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुस गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों का शव उसमें फंस गया जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। जबकि दो लोग बाहर गिर गए थे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में भीषण सड़क हादसा, जानिये पूरा अपडेट
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पीड़ित परिजनों की चीख-पुकार मची हुई है।