Crime in Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रथम वर्ष के एक छात्र की रविवार को दक्षिण परिसर (साउथ कैंपस) में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर चाकू मारकर हत्या किए जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 June 2023, 1:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रथम वर्ष के एक छात्र की रविवार को दक्षिण परिसर (साउथ कैंपस) में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर चाकू मारकर हत्या किए जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के बिंदापुर इलाका निवासी राहुल (19) और जनकपुरी निवासी हारून (19) के रूप में की गई है।

उसने बताया कि राहुल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है और उसके पिता बिंदापुर में ब्रेड की दुकान चलाते हैं। राहुल का मित्र हारून यहां निलोठी इलाके में टी-शर्ट की एक फैक्टरी में काम करता है।

मृतक की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले निखिल चौहान (19) के रूप में की गयी है और वह ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ (एसओएल) से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई कर रहा था।

पुलिस ने रविवार को बताया था कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब एक सप्ताह पहले ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ के एक छात्र ने कॉलेज में निखिल की प्रेमिका के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था और जब निखिल ने इसका विरोध किया तो आरोपी नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर बदला लेने का फैसला किया।

उसने बताया कि रविवार को अपराह्न करीब 12.30 बजे, आरोपी एवं उसके तीन साथी आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर निखिल से मिले और उसके सीने में कथित तौर पर चाकू घोंप दिया।

पुलिस ने बताया कि निखिल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Published : 

No related posts found.