Murder in Delhi: दिल्ली के भजनपुरा हत्याकांड में पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार

उत्तर पूर्व दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के वरिष्ठ प्रबंधक की हत्या और उनके मामा को घायल करने के मामले में बृहस्पतिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के वरिष्ठ प्रबंधक की हत्या और उनके मामा को घायल करने के मामले में बृहस्पतिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला निवासी आरोपी बिलाल गनी (18) को बुधवार और बृहस्पतिवार के दरमियानी रात करीब दो बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा गया।

हरप्रीत गिल (36) और उनके 32 वर्षीय मामा गोविंद सिंह को मंगलवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर सुभाष विहार इलाके में गोली मारी गई। गिल और सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। घटना के बाद अस्पताल ले जाए गए गिल को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि गिल और सिंह दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे जब एक स्कूटर और मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर आए और उन्हें रोकने के बाद गोलीबारी की।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिलाल गनी और उसके साथी मोहम्मद समीर (18), सोहेल (23), मोहम्मद जुनैद (23) और अदनान (19) भजनपुरा के उत्तरी घोंडा में पार्टी कर रहे थे।

रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर वे सभी दो स्कूटरों पर सवार होने वहां से निकल गए। टिर्की ने बताया कि वे बीच में कई जगहों पर रुके भी और फिर एक संकरी गली में जाने लगे। इस गली से दो मोटरसाइकिल एक साथ नहीं गुजर सकती।

दूसरी तरफ से गिल और सिंह आ रहे थे। रास्ता देने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इस पर गनी और उसके साथी आक्रामक हो गए तभी जुनैद ने सिंह को थप्पड़ मार दिया। टिर्की ने बताया इसी दौरान समीर ने उनके सिर पर गोली मार दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हो पाई।

टिर्की ने कहा बताया कि बिलाल गनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, भजनपुरा में वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाला गनी रविवार को ही 18 वर्ष का हुआ है। वह 2022 में भजनपुरा में एक हत्या और एक डकैती मामले में भी आरोपी रहा है। पुलिस ने बताया कि उस समय नाबालिग होने के कारण वह बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर आ गया।

No related posts found.