Delhi Blast: इजरायली दूतावास के पास धमाके को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

इजरायल दूतावास के पास हुए बम धमाके की जांच में कई बड़ी बातों का खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटना स्थल पर जांज करती हुई दिल्ली पुलिस
घटना स्थल पर जांज करती हुई दिल्ली पुलिस


नई दिल्लीः राजधानी में इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार की शाम विस्फोट की घटना के बाद मामले की सख्ती से जांच की जा रही है। इस दौरान हमले को लेकर कई नए खुलासे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED धमाका, कई कारों के शीशे टूटे

स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल का अंदेशा है, बताया जा रहा है कि इसमें छोटे-छोटे बॉल बेयरिंग का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा वहां मिले एक सीसीटीवी फुटेज में एक कैब दिखाई दी है जिसने धमाके से पहले दो लोगों को वहां उतारा था। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दोनों संदिग्ध पैदल ही ब्लास्ट वाली जगह की तरफ जा रहे हैं, स्पेशल सेल ने उस कैब चालक से संपर्क किया है जो उन्हें छोड़ने घटना स्थल तक आया था। फिलहाल इस घटना की सख्ती से जांच की जा रही है और उन लोगों का हुलिया तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को इजरायली दूतावात के पास जिंदल हॉउस के ठीक सामने शुक्रवार शाम ये धमाका हुआ है। यह धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ था। दमकल विभाग को धमाके की कॉल शाम 5.45 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग समेत कई एजेंसियां मौके पर पहुंचे थे। स्पेशल सेल और NIA की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही हलचल, भारी तादाद में पहुंच रहे किसान, जानिये ताजा अपडेट

दिल्ली पुलिस ने भी इस धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कम शक्ति वाला धमाका था। पुलिस का कहना है कि धमाका फुटपाथ के पास हुआ है। इजरायल दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यह एक अत्यंत वीवीआईपी और पॉश एरिया है। धमाके किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था समेत सभी तथ्यों की जांच जारी है।










संबंधित समाचार