महराजगंज के किसानों को बड़ी राहत मिलने के आसार, पढ़िये कब आयेगा गंडक नहर में पानी

महराजगंज के किसानों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं। गंडक नहर में पानी आने की तारीख तय कर दी गयी है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए क्या है पूरा अपडेट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2022, 2:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। अब न तो किसानों को नहर के पानी का इंतजार करना होगा और न ही पम्पिंग सेट से गेहूं की पहली सिंचाई करने के लिए डीजल फूंकना पडे़गा।

सिंचाई विभाग खंड प्रथम गोरखुपर अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि 24 दिसंबर को गंडक नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा। एक सप्ताह बाद गोरखपुर मंडल के महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया व कुशीनगर के 450 नहरों में 2328 किलोमीटर लम्बी गंडक नहरों में पानी पहुँचना शुरू हो जाएगा।  

मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में छोड़ा जाएगा पानी 

अधीक्षण अभियंता गोरखपुर कार्यालय से जारी रोस्टर के अनुसार बाल्मीकी नहर बैराज पर पाउडिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद 24 दिसम्बर को मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में 6 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जाएगा। वहां से झुलनीपुर पानी पहुंचेगा और वही से गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज के 450 नहरों में पानी पहुँचना शुरू हो जाएगा। 

20 दिसम्बर तक सिल्ट की सफाई 

सहायक अभियंता सिंचाई विभाग गोरखपुर जितेन्द्र कुमार मल्ल ने बताया कि सभी ठेकेदारों को 20 दिसंबर तक सभी राजवाहा, अल्पिकाएं की सफाई हर हाल में करनी होगी। इसके लिए उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है। तकरीबन सभी नहरों का सिल्ट सफाई का कार्य पूरा हो गया है।

No related posts found.