अमेठी में आबकारी विभाग की बड़ी छापामारी, 55 लीटर अवैध शराब बरामद

यूपी के अमेठी में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 55 लीटर अवैध शराब बरामद किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2024, 1:18 PM IST
google-preferred

अमेठी: जनपद में शुक्रवार को आबकारी विभाग (Excise-Department) ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने छापामारी (Raid) के दौरान 55 लीटर अवैध शराब (illegal-liquor) बरामद किया है। टीम ने करीब 100 कि0ग्रा0 लहन (Lahan) मौके पर नष्ट किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी (DM) के निर्देश पर अमेठी (Amethi) जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।

ग्राम देवरसा, चिरई तारा, पूरे सधान सिंह का पुरवा, दादरा में दबिश
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा छापामारी अभियान में गठित टीम ने ग्राम-देवरसा, चिरई तारा, पूरे सधान सिंह का पुरवा, दादरा में आकस्मिक दबिश दी। दबिश के दौरान क्षेत्र-2-अमेठी में थाना- संग्रामपुर के अंतर्गत ग्राम- देवरसा तथा चिरईतारा से कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 100 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 03 अभियोग (Case) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। 

नकली शराब बरामद 

नकली शराब पीने के बाद दुष्प्रभावों के बारे में किया जागरूक
आबकारी विभाग ने ग्रामवासियों को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण, बेचने व रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की। 

छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत तहसील अमेठी में स्थित इंटर कॉलेज कालिकन में छात्र व छात्राओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई। 

उक्त कार्यवाही में सतीश चंद्र दीक्षित आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, रानी सागर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अमेठी व आबकारी स्टॉफ अभय प्रताप सिंह, रवि प्रकाश गौतम, प्रेम शंकर शर्मा, संजय सरोज आबकारी सिपाही सम्मलित रहें। 

स्टोरी अपडेट हो रही है...