Good News: कुशीनगर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर..

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ानें जल्द ही शुरू होने वाले हैं। शुक्रवार को प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कुशीनगरः शुक्रवार को नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ विभाग के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है।

इस दौरान उन्होनें एयरपोर्ट की स्थिती का जायजा लिया है। साथ ही ये उम्मीद जताई है कि साल 2021 से इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू हो जाएंगी। 

मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को अधूरे कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि नए वर्ष में इस एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू कर देनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह चौथा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद देश के कोने-कोने व विभिन्न देशों से यहां सैलानी आएंगे। इससे पूरे क्षेत्र में विकास होगा तो नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा। 

मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने डीएम को विकास कार्यो का रोजाना अपडेट देने के लिए कहा है। जिससे पता चल सके की एयरपोर्ट का काम कितना और कहां तक पहुंचा है। 










संबंधित समाचार