यूपी की बड़ी खबर: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले को STF और पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

उत्तर प्रदेश में सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2023, 10:45 AM IST
google-preferred

अयोध्या: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या में यूपी एसटीएफ और पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दरिदंगी के इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों क्रास फायरिंग में घायल हो गये।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह एनकाउंटर अयोध्या के पूरा कलंदर में हुआ, जहां मुख्य आरोपी अनीस पुलिस और एसटीएफ की क्रास फायरिंग में मारा गया है।

अनीस के दो अन्य साथी अयोध्या के इनायत नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। मारे गिराए गए बदमाश अनीस के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल हैं।

एनकाउंटर में ढेर मुख्य आरोपी अनीस महिला कांस्टेबल से ट्रेन में छेड़खानी कर रहा था। महिला सिपाही ने जब बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था और उसके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था।

No related posts found.