यूपी की बड़ी खबर: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले को STF और पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या में हुआ एनकाउंटर
अयोध्या में हुआ एनकाउंटर


अयोध्या: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या में यूपी एसटीएफ और पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दरिदंगी के इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों क्रास फायरिंग में घायल हो गये।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह एनकाउंटर अयोध्या के पूरा कलंदर में हुआ, जहां मुख्य आरोपी अनीस पुलिस और एसटीएफ की क्रास फायरिंग में मारा गया है।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: यूपी में एक लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह साथी संग मुठभेड़ में ढेर, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

अनीस के दो अन्य साथी अयोध्या के इनायत नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। मारे गिराए गए बदमाश अनीस के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी की बड़ी खबर: मेरठ में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्तात गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर

एनकाउंटर में ढेर मुख्य आरोपी अनीस महिला कांस्टेबल से ट्रेन में छेड़खानी कर रहा था। महिला सिपाही ने जब बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था और उसके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था।










संबंधित समाचार