महराजगंज की बड़ी खबर: पंचायती राज विभाग से जुड़े 58 कर्मचरियों का सामूहिक इस्तीफा, मचा हड़कंप, कामकाज पड़ा ठप्प

यूपी के महराजगंज जनपद के पंचायती राज विभाग से डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ी खबर है। ग्राम पंचायतों में तैनात 58 कर्मियों द्वारा नौकरी से इस्तीफा दे दिया गया है, जिससे ग्राम पंचायतों से जुड़े कई तरह के कार्य व्यापक स्तर पर प्रभावित हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 26 December 2022, 4:49 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद के पंचायती राज विभाग से एक बड़ी खबर है। इस विभाग से जुड़े जिले भर के 58 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इतने बड़े पैमाने पर एक साथ हुए इस्तीफों का यह अपने आप में पहली तरह का मामला है। कर्मचारियों के इस्तीफे से ग्राम पंचायतों के कई काम-काज और भुगतान कार्य ठप्प पड़ गये हैं। आने वाले दिनों में इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है। डीपीआरओ ने भी डाइनामाइट न्यूज़ को इस मामले में अहम बयान दिया है।

ग्राम पंचायतों में नेटवर्किंग व्यवस्था ध्वस्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के 882 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक और डाटा एंट्री आपरेटर के पदों पर तैनाती करके आम जनमानस तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन यहां 58 ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा नौकरी से इस्तीफा दिए जाने से ग्राम पंचायतों में नेटवर्किंग व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।  

कम्प्यूटर में नहीं हो रहा डाटा फीडिंग 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा नौकरी से इस्तीफा देने से गांव में कराये जा रहे विकास कार्यें का डाटा फीडिंग नहीं हो पा रहा है। इससे न तो ग्राम पंचायतों में नये कार्य शुरू हो रहे हैं और नहीं कार्यों का भुगतान किया जा रहा है

विकास कार्य भी प्रभावित 

सरकार द्वारा चलाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य, आयुष्मान योजना, पेंशन, पारवारिक लाभ योजना सहित ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे 207 विकास योजना के कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गये हैं। 

कार्यों का भुगतान भी बाधित 

कर्मचारियों के इस्तीफे से गांव में कराए जा रहे नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग सहित सभी कार्यों का भुगतान कार्य भी प्रभावित हुआ है। इससे न केवल विकास कार्य ठप है, बल्कि योजनाओं के लाभ से आमजनमानस वंचित हो रहे हैं। 

डीपीआरओ का बड़ा बयान

डीपीआरओ यावर अब्बास ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जिले के 12 ब्लॉकों के 58 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सहायक/डाटा एंट्री आपरेटर्स ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इससे गांवों के विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 

Published : 
  • 26 December 2022, 4:49 PM IST

Related News

No related posts found.