महराजगंज की बड़ी खबर: चौक बाजार के सिर सजेगा जनपद के 13वें ब्लॉक का ताज, कवायद में जुटे अफसर, सीमांकन पर जानिये ये बड़े अपडेट
यूपी के महराजगंज जनपद को जल्द नया ब्लॉक मिलने वाला है। चौक बाजार होगा जनपद का 13वा ब्लॉक होगा। अधिकारी सर्वे में जुट गए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
महराजगंज: जनपद को जल्द ही एक और ब्लॉक का तोहफा मिलने वाला है। चौक बाजार के सिर पर जिल के 13वें ब्लॉक का ताज सजने वाला है। शासन का आदेश आते ही जिम्मेदार अफसर चौक बाजार को ब्लॉक बनाने की कवायद में जुट गये हैं और इसके लिये जरूरी सर्वे शुरू हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महराजगंज जनपद में वर्तमान समय में 12 ब्लॉक संचालित है। लेकिन अब मिनी गोरखनाथ धाम के नाम से जाने जाना वाला चौक बाजार जनपद का 13वा ब्लॉक बनने वाला है। चौक बाजार हाल ही में नगर पंचायत में घोषित हुआ है।
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज ज़िले के चौक बाज़ार का किया दौरा, कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी चौक बाजार के अंर्तगत आने वाले गावों और क्षेत्र पंचायतों का सर्वे के साथ– साथ सीमांकन के कार्य में जुट गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज को जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से चौक को ब्लॉक बनाने का आदेश दे दिया गया है। इसके लिये गावों का सीमांकन, क्षेत्रफल, आबादी समेत कई मामलों पर सर्वे करने का आदेश मिला है, जो तीव्र गति से जारी है। शासन के आदेशानुसार कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें |
Khichadi Mela: गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का शुभारंभ, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, जानिये इसका महत्व