UP News: बृजमनगंज में तनावपूर्ण माहौल, क्षेत्र छावनी में तब्दील, युवक का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजन

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज थाने के मिश्रौलिया गांव में युवक की हत्या के बाद मामला तनावपूर्ण बना हुआ है। शव घर आने के बाद परिजन दाह संस्कार नही करने पर अड़े हैं। मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर



बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौराहे पर अंडा की दुकान पर विवाद के बाद हुये युवक की हत्या मामले में एक बार फिर से परिजन और रिश्तेदारों के साथ ग्रामीण मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए है।

युवक की मौत में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। चौराहा पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अफरा तफरी मची हुई है। सड़क खाली कराने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।

यह भी पढ़ें | यूपी का हाल: घर के लिए तीन साल से दर-दर भटक रहा है गरीब, कोई सुनने वाला नहीं

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारी मशक्कत के बाद एसडीएम फरेंदा के हस्तक्षेप के बाद मामला कुछ शांत हुआ। फिर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर रास्ते को खाली करवाया।

मृतक की मां ने चीख–चीख कर बोली कि इस हत्या में कुल सात लोगों के नाम तहरीर में लिखा गया है जिसमें अभी तक तीन, चार लोगों को ही हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः कुएं में मिली युवक की लाश, गांव में मची सनसनी

पीड़ित परिजनों का कहना है जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब-तक हम अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सक्षम अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी मामला शांत नही हो पा रहा है।

इधर दूसरी तरफ मृतक अजीत का बाप रोजी-रोटी कमाने के लिए बंबई रहता था ।जो आज घर पहुंचा तो माहौल और गर्म हो गया। सभी की यह मांग है कि पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में ले तभी हम लोग अपना धरना वापस लेंगे और युवक का दाह-संस्कार करेंगे।










संबंधित समाचार