Siswa News : गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

सोमवार की सुबह-सुबह सिसवा नगर में बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2025, 11:00 AM IST

महराजगंज: सोमवार के तड़के महराजगंज जनपद के सिसवा नगर पालिका परिषद के इंदिरा नगर वार्ड में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा के बिजापार इंदिरा नगर वार्ड के कर्बला टोला निवासी 23 वर्षीय शहजाद व 22 वर्षीय मोनू जो आपस में बहनोई व साले हैं। दोनों सोमवार को भोर में चौराहे पर बाइक से चाय पीने के लिए आए थे। लगभग साढ़े छह बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर को जा रहे थे।

मौजूद लोगों के अनुसार दोनों जैसे ही खेखडा पुल के करीब पहुंचे कि तभी चिउटहा की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गए जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

जब तक लोगों की भीड़ जुटती तब तक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मय फोर्स पहुंचकर ट्रैक्टर चालक व ट्राली ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर कार्यवाही में जुट गए।

बात चीत के दौरान चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 27 January 2025, 11:00 AM IST