सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल को लेकर बड़ी खबर, 53 की उम्र में दिया बच्चे को जन्म

सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल 53 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 June 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

लास एंजिलिस: सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल 53 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नाओमी कैंपबेल (53) ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह अपनी दो साल की बेटी और नवजात शिशु के साथ नजर आ रही हैं।

सुपरमॉडल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरे नन्हे दुलारे ! तुमने मेरी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है, तुम सब की आंखों के तारे हो । घर के लोग चारों ओर से तुम पर प्यार लुटा रहे हैं । तुम ईश्वर का अद्भुत उपहार हो , मेरे घर का चिराग हो! तुम ही मेरी दुनिया हो ! इस घर में, हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है! ’’

'द फेस' जैसे रियलिटी शो की प्रस्तोता नाओमी कैंपबेल ने लिखा, ‘‘मां बनने की कोई उम्र नहीं होती।’’

उन्होंने हालांकि, नवजात शिशु का नाम नहीं बताया।

नाओमी कैंपबेल ने पहली बार मई 2021 में एक बेटी को जन्म दिया था।

Published : 
  • 30 June 2023, 6:11 PM IST

Advertisement
Advertisement