स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार की बड़ी भूल, आदेश का बताया गलती, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी
दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी


नयी दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

निदेशालय ने इससे पहले दिन में कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | ठंड ने बदला समय का चक्र, दिल्ली के स्कूलों में कक्षाएं इस टाइम होंगी शुरू

बाद में, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ त्रुटि थी।

अधिकारी ने कहा,''शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है और इस पर कल सुबह फैसला लिया जाएगा।''

यह भी पढ़ें | PWD विभाग का नोटिस, पार्टी आफिस बचाने के लिए 'आप' को चुकाने होंगे 27 लाख रुपए

शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म हो गया और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने हैं।

दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण 'येलो अलर्ट' जारी किया है।










संबंधित समाचार