महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज का बड़ा असर, नौतनवा में नदी पर अवैध खनन पड़ा महंगा, कल होगी पैमाइश

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के रोहिन नदी के घाट पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन मामले की खबर डाइनामाइट न्यूज पर प्रकाशित के बाद अफसर जांच करने घाट पर पहुंचे। जानिए पूरी खबर

रोहिन नदी पर अवैध खनन
रोहिन नदी पर अवैध खनन


नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है। डाइनामाइट न्यूज पर खबर प्रकाशित होने के बाद अफसर हरकत में आये हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नौतनवा तहसील के सोनपिपारी सिंहपुर रोहिन नदी के घाट पर प्रशासन द्वारा पट्टे पर निर्धारित भूमि से अधिक क्षेत्रफल में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में अवैध खनन जोरो पर, खनन अधिकारी, तहसील प्रशासन की सक्रियता पर उठे सवाल

वो भी ग्रामीणों के विरोध के बाद भी।

जब इसकी खबर डाइनामाइट न्यूज ने प्रमुखता से शीर्षक महराजगंज में अवैध खनन जोरो पर, खनन अधिकारी, तहसील प्रशासन की सक्रियता पर उठे सवाल से चलाई तो तहसीलदार नौतनवा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रशासन ने फिर तोड़ी खनन माफियाओं की कमर, बालू ठेकेदारों में मची खलबली

अफसरों ने बताया कि पूरे घाट पर जहां खनन हो रहा है उसकी पैमाईश कल होगी।

इससे यह साफ हो जाएगा की आखिर खनन माफिया द्वारा पट्टे की भूमि से कितने आगे तक अवैध खनन कराकर सरकारी राजस्व को बड़े पैमाने पर चूना लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार