नई दिल्ली: क्रिकेट पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा पंसद किया जाने वाले खेल है। क्रिकेट को कई फॉम में खेला जात है, जैसे T20,वनडे और टेस्ट। हाल ही में T20 क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशंस में दो अहम बदलाव किए हैं। T20 क्रिकेट के प्लेइंग कंडीशंस में ये बदलाव ICC क्रिकेट कमेटी के सुझावों के आधार पर किया गया है।
ICC ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्लो ओवर रेट और ड्रिंक्स ब्रेक को लेकर ये अहम बदलाव किए हैं। ICC के फैसले के आधार पर जनवरी 2022 से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की नई प्लेइंग कंडीशंस लागू हो जाएगी। नए नियम के अनुसार अगर फिक्स टाइम पर आखिरी ओवर की पहली गेंद नहीं डाली जाती है तो फिर ग्राउंड में तीस गज के दायरे के बाहर फिल्डिंग का एक खिलाड़ी कम हो जाएगा।
ICC ने दूसरा नियम मैच के दौरान लिए जाने वाले ड्रिंक्स ब्रेक लेकर बनाया है। दूसरे नए नियम के अनुसार T20 इंटरनेशनल मैच के दौरान खिलाड़ी ढाई मिनट का ब्रेक ले सकते है। ICC ने बताया कि खेल की गति को बनाए रखने के लिए दोनों नए नियम लागू किए जा रहे हैं।