बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि के ये 14 प्रोडक्ट्स हुए बैन, लाइसेंस भी कैंसिल

उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु स्वामी रामदेव के स्वामित्व वाले प्रसिद्ध ब्रांड पतंजलि के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए उसके 14 उत्पादों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 April 2024, 10:53 AM IST
google-preferred

उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु स्वामी रामदेव के स्वामित्व वाले प्रसिद्ध ब्रांड पतंजलि के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए उसके 14 उत्पादों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

इस कार्रवाई की सूचना सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए एक हलफनामे में दी गई थी, जिसमें इन उत्पादों से जुड़ी भ्रामक विज्ञापन प्रथाओं पर चिंताओं को उजागर किया गया था।
 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के उत्पादों की प्रचार प्रथाओं में समस्याएं पाईं, जिसके कारण उनके विनिर्माण लाइसेंस रद्द कर दिए गए।

14 उत्पाद प्रतिबंधित, सूची जारी और आज से कोई खरीदारी नहीं की जाएगी
स्वसारि गोल्ड
स्वासारि वटी
मुक्ता वटी अतिरिक्त शक्ति
लिपिडोम
बीपी ग्रिट
मधुघृत
मधुनाशिनी वटी अतिरिक्त शक्ति
लिवामृत एडवांस
लिवोग्रिट
पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप्स, और अन्य।

स्वामी रामदेव को हाल ही में विभिन्न कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, विशेष रूप से उनके उत्पादों के लिए किए गए विज्ञापन दावों से संबंधित।

यह नवीनतम विकास भारत में स्वास्थ्य और कल्याण उत्पादों पर नियामक निगरानी को कड़ा करने का संकेत देता है।

Published : 
  • 30 April 2024, 10:53 AM IST

Advertisement
Advertisement