रोहिंग्याओं की तस्करी से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

असम पुलिस ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के एक युवक को बांग्लादेश से रोहिंग्या लोगों की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रोहिंग्या लोगों की तस्करी से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार
रोहिंग्या लोगों की तस्करी से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार


अगरतला: असम पुलिस ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के एक युवक को बांग्लादेश से रोहिंग्या लोगों की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि असम पुलिस के दल ने बेलोनिया अनुमंडल के अंतर्गत ऋषिमुख इलाके में दीपांजन बैद्य को उसके घर से पकड़ा और रोहिंग्या तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में करीमगंज ले गई।

गौरतलब है कि हाल ही में असम के करीमगंज जिले के बाजारी थाने की पुलिस ने रोहिंग्याओं के एक समूह को गिरफ्तार किया था।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अभिजीत दास ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'जांच के दौरान, पुलिस को गिरफ्तार किए गए रोहिंग्या लोगों में से एक के फोन में दीपांजन का नाम मिला। सूचनाओं के आधार पर, डीएसपी जीडी शर्मा (असम पुलिस) के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ऋषिमुख पहुंची और स्थानीय पुलिस थाने से मदद मांगी।'

उनके अनुसार, संयुक्त दल ने ऋषिमुख में दीपांजन के आवास पर छज्ञपेमारी की और सोमवार को उसे रोहिंग्या लोगों की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

एसडीपीओ ने मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने, इतना बताया कि बेलोनिया अनुमंडल के ऋषिमुख और माटी इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठ की खबरें हैं।

उन्होंने कहा, 'पिछले एक साल के दौरान भारतीय क्षेत्र में अवैध प्रवेश के आरोप में अनुमंडल में 10 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। इन सभी को वापस भेज दिया गया।'










संबंधित समाचार