Crime In Mumbai: बोरीवली पुलिस की बड़ी करवाई, 16 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र पुलिस ने बोरीवली में करीब 16 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक (40) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार


मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने बोरीवली में करीब 16 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक (40) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) को बोरीवली वेस्ट में नशीला पदार्थ ले जा रहे एक व्यक्ति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद उसे मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल के पास देखा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें | भाजपा एमएलएसी से लूटपाट की वारदात, ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

अधिकारी के मुताबिक, एएनसी ने उसके पास से 55 ग्राम नशीला पदार्थ मेफेड्रोन और 12 ग्राम कोकीन बरामद की है।

फिलहाल, आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के मंत्री को धमकी देकर जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार