यूपी के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, मकान की छत का हिस्सा गिरा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, आठ घायल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान की छत का हिस्सा गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बुलंदशहर में गिरा मकान का हिस्सा
बुलंदशहर में गिरा मकान का हिस्सा


बुलंदशहर: जनपद की स्याना तहसील के अंतर्गत नरसेना इलाके के मवई गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन मकान की छत का एक हिस्सी गिरने से चार लोगों की मलबे में जबकर मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हैं। घायलों को निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य पूरा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मवई गांव के निवासी राजपाल सिंह का परिवार भू-तल पर सोया हुआ था, जब बुधवार तड़के करीब चार बजे पहले तल पर निर्माणाधीन छत का हिस्सा और उसकी ढलाई के लिए लगाया गया ढांचा (लेंटर) अचानक परिवार के ऊपर गिर पड़ा। हादसे में परिवार के 12 सदस्य मलबे में दब गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कराया।

जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। बचाव कार्य में आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई।

मृतकों के नाम: घटना में मृतकों में राजपाल (52), उनकी पत्नी सुनीता (50), उनके दो बच्चे धर्मेंद्र (19) और कुलदीप (25) शामिल हैं।

बताया गया है कि राजपाल ने अपने पुराने घर की पहली मंजिल पर मंगलवार को लेंटर डलवाया डाला था, बारिश होने की वजह से लेंटर के गिरने से निर्माणाधीन दीवार का हिस्सा अचानक गिर गया।

राजपाल के बेटे डालचंद ने बताया मंगलवार शाम सात बजे के करीब लेंटर डाला गया था। मलबे में बारह लोग दब गए थे जिनमें से आठ को बाहर निकाल लिया गया, बाकी की मौत हो गई।

जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया स्याना तहसील के अंतर्गत नरसेना थाना इलाके के तहत मवई गांव में एक यह घटना हुई। राजपाल सिंह नामक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी छत की ढलाई के लिए लेंटर डलवाई थी, जो गिर गया और उसके कारण नीचे का हिस्सा भी गिर गया। 










संबंधित समाचार