यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक नाव नदी में पलट गई, नदी डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 November 2022, 5:41 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार शाम को बड़ा नाव हादसा हो गया। यहां एक नाव नदी में पलट गई।  हादसे में एक बच्ची समेत तीन की मौत हो गई, जबकि कुछ को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। यह हादसा मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मझारी गांव के पास हुआ। बताया जाता है कि अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव गहरी नदी में पलटी।

नाव हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ सुनील रावत समेत अन्य अधिकारी मौके पर है। पुलिस और स्थानी गोताखोरों की माध्यम से रेस्क्यू अभियान जारी है।

मोहम्मदपुरखाला थाना के ग्राम बेराना मऊ मंझारी में हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गगरन देव स्थान पर मेला आयोजित किया जाता है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सुमली नदी के दूसरे छोर पर बसे गांव ककराहा मजरे चंद सिहाली के ग्रामीण मंगलवार को शाम चार बजे एक छोटी नाव पर सवार होकर मेला आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Published : 
  • 8 November 2022, 5:41 PM IST

Related News

No related posts found.