बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा, 15 लोगों से भरी नाव गंगा में डूबी, 7 लोग लापता, रेसक्यू अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां 15 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूब गई, सात लोग लापता है। रेसक्यू अभियान जारी है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

15 लोगों से भरी नाव गंगा में डूबी
15 लोगों से भरी नाव गंगा में डूबी


पटना: बिहार की राजधानी पटना में 15 लोगों को लेकर जा रही एक नाव गंगा नदी में डूब गई है। इस हादसे में सात लोग लापता बताये जा रहे हैं। बाकी लोगों को जैसे-तैसे नदी से निकाल लिया गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा मौके पर रेसक्यू अभियान जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा पटना के मनेर महावीर टोला गंगा नंदी घाट पर हुआ है। 15 यात्रियों से भरी नाव गंगा नंदी घाट पलट गई। नाव में सवार 15 लोगों में कुछ को निकाल लिया गया है लेकिन 7 लोग अब भी लापता हैं। हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से नाव पर सवार यात्रियों की खोजबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मनेर पुलिस सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।










संबंधित समाचार