रामगोपाल यादव के बयान पर बोले भूपेंद्र चौधरी ,भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा को असुर बताने संबंधी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख राष्‍ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘माफिया, अपराधियों और आतंकियों रूपी असुरों के संरक्षक’’ रहे लोगों से भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी


लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा को असुर बताने संबंधी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख राष्‍ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘माफिया, अपराधियों और आतंकियों रूपी असुरों के संरक्षक’’ रहे लोगों से भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।

सीतापुर में  सपा के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि असुरों के विनाश की शुरुआत नैमिषारण्य से हुई थी और ‘‘नैमिषारण्य में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का संदेश है-असुरों का विनाश होगा। भाजपा असुर है। यह शिविर उसके विनाश के शस्त्र के रूप में काम करेगा।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यादव के इस बयान के बाद भाजपा राज्‍य मुख्‍यालय से जारी एक बयान में चौधरी ने कहा, ‘‘माफिया, अपराधी और आतंकी रूपी असुरों के संरक्षक रहे लोगों से भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।''

उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर परिवारवादी दल चलाने वाले लोगों का सच जनता अच्छी तरह समझ चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इनके कुशासन में भ्रष्टाचार, अपराध, महिलाओं की असुरक्षा, गरीबों, शोषितों, पीड़ितों का उत्पीड़न उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुका था। आज जो अपराधी माफिया जेल में बंद हैं, वे इनके कुशासन में खुले आम घूमते थे।’’










संबंधित समाचार