Bhubaneswar: ओडिशा के अस्पताल में हुये विस्फोट में पति की मौत के बाद महिला ने जान दी

ओडिशा के खोरधा जिले में महिला ने एक अस्पताल में हुये विस्फोट में पति की मौत के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2024, 1:19 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर:  ओडिशा के खोरधा जिले में महिला ने एक अस्पताल में हुये विस्फोट में पति की मौत के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का शव सोमवार को राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके जटनी के पास नुआगांव गांव में घर की छत से लटका मिला। महिला की पहचान सौम्यश्री सामंतराय के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि एसी मैकेनिक का काम करने वाले उनके पति दिलीप की शुक्रवार को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में एयर कंडीशनर में गैस भरने के दौरान सिलेंडर फटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद सौम्यश्री कथित तौर पर अवसादग्रस्त हो गई थीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।

दोनों की शादी दो साल पहले ही हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी।

 

No related posts found.