Road Accident: ट्रक ने मोटर साइकिलों को मारी टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल

ईटखेड़ी में एक कंटेनर (ट्रक) ने तीन अलग-अलग मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 July 2022, 3:39 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के गुनगा थाना क्षेत्र और ईटखेड़ी में एक कंटेनर (ट्रक) ने तीन अलग-अलग मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम बैरसिया से भोपाल की तरफ आ रहे एक कंटेनर ने गुनगा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के समीप मोटर साइकिल सवार राजेन्द्र सिंह नागर (55) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

इस घटना को अंजाम देने के बाद कंटेनर पारदी मोड़ पर दूसरी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद कंटेनर भागते हुए ईटखेड़ी पहुंचा, वहां उसने एक अन्य मोटर साइकिल को टक्कर मारकर उसमें सवार एक व्यक्ति को घायल कर दिया। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 5 July 2022, 3:39 PM IST

Related News

No related posts found.