उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवेसी- राजस्थान पुलिस चौकस रहती तो रोकी जा सकती थी घटना
राजस्थान के उदयपुर में एक दरजी की नृशंस हत्या की घटना की आज फिर भर्त्सना करते हुए असदुद्दीन ओवेसी ने कहा कि यदि राजस्थान पुलिस चौकस रहती, तो इस घटना को रोका जा सकता था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दरजी की नृशंस हत्या की घटना की आज फिर भर्त्सना करते हुए कहा कि यदि राजस्थान पुलिस चौकस रहती, तो इस घटना को रोका जा सकता था।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: भाजपा MLA पर शादी का झांसा देकर महिला से रेप का आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म
ओवेसी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर उदयपुर की घटना आतंक की घटना है। कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति का कत्ल करने का वीडियो बनाकर वायरल किया गया।
यह भी पढ़ें |
Nav Sankalp Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- RSS-BJP की विचारधारा देश के लिए खतरा
यह आतंक नहीं तो क्या है। साथ ही उन्होंने कहा कि ''पीलू खान'' और ''अखलाक'' की ''हत्या'' भी आतंक की घटनाएं थीं। (वार्ता)