उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवेसी- राजस्थान पुलिस चौकस रहती तो रोकी जा सकती थी घटना

राजस्थान के उदयपुर में एक दरजी की नृशंस हत्या की घटना की आज फिर भर्त्सना करते हुए असदुद्दीन ओवेसी ने कहा कि यदि राजस्थान पुलिस चौकस रहती, तो इस घटना को रोका जा सकता था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2022, 12:50 PM IST
google-preferred

भोपाल: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दरजी की नृशंस हत्या की घटना की आज फिर भर्त्सना करते हुए कहा कि यदि राजस्थान पुलिस चौकस रहती, तो इस घटना को रोका जा सकता था।

ओवेसी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर उदयपुर की घटना आतंक की घटना है। कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति का कत्ल करने का वीडियो बनाकर वायरल किया गया।

यह आतंक नहीं तो क्या है। साथ ही उन्होंने कहा कि ''पीलू खान'' और ''अखलाक'' की ''हत्या'' भी आतंक की घटनाएं थीं। (वार्ता)

No related posts found.