Bhojpuri Viral Song: पवन सिंह को शर्टलेस देख काजल राघवानी हुई यूं फिदा, बार-बार कहना पड़ रहा सॉरी-सॉरी

हिंदी गानों के साथ-साथ लोग भोजपुरी गाने को भी खूब पसंद कर रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा लगातार हिंदी सिनेमा को टक्कर दे रहा है। भोजपुरी गानों का जादू इन दिनों सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इन दिनों पवन सिंह और काजल राघवानी का एक गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस गाने में पवन सिंह ने शर्टलेस होकर तबाही मचा रखी है। आप भी देखें ये सुपरहिट सॉन्ग…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2019, 5:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) और काजल राघवानी के वैसे तो कई गाने है जिसने फैंस के बीच बहुत धमाल मचाया हुआ है। लेकिन इन दिनों इनका एक बेहद ही सॉन्ग वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: विवादों के बीच वायरल हो रहा पवन सिंह और अक्षरा सिंह का रोमांटिक वीडियो

इस गाने में दोनों ने बहुत ही शानदार डांस परफोर्मेंस दी है। इस गाने में पवन सिंह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस गाने का नाम सॉरी सॉरी ( Sorry Sorry ) है। गाने में  पवन सिंह शर्ट लेस बॉडी में दिखाई दे रहें हैं। जिसमे उनकी हॉट बॉडी को फैंस बहुत पसंद कर रहें हैं। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 43,255,751 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

यह भी पढ़ेंः You Tube पर धमाल मचा रहा राम मंदिर पर बना अब तक का सबसे शानदार गाना, मिल चुके हैं लाखों हिट्स

इस गाने के बोल आजाद सिंह (Azad Singh) ने लिखे है। वहीं मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने गाने में म्यूजिक दिया है। गाना खुद पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है। ये गाना फिल्म 'भोजपुरिया राजा' (Bhojpuriya Raja) का है।