Bhiwani: सड़क पर बिखर गए बाप के अरमान, सीईटी की परीक्षा दिलवाने जा रहा था पिता, हादसे में बाप-बेटी की मौत

हरियाणा के भिवानी में लोहानी गांव के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पिता एवं पुत्री की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2023, 6:29 PM IST
google-preferred

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में लोहानी गांव के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पिता एवं पुत्री की मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने मृतक के बड़े भाई रामनिवास के हवाले से बताया कि उसका (रामनिवास का) छोटा भाई मदनलाल शनिवार को अपनी बेटी 20 वर्षीय प्रीति को सीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए मोटरसाइकिल से भिवानी ले जा रहा था, उसी दौरान लोहानी के गांव पास जूई नहर की पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने उस मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

कुमार ने बताया कि इस हादसे में पिता-पुत्री दोनों घायल हो गये और राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें भिवानी के एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक के बड़े भाई रामनिवास की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा बाप-बेटी के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं।

No related posts found.