Bhiwani Accident: भिवानी में तेज रफ्तार कार की खड़े ट्रक से भिड़ंत, मौत की नींद सो गए पांच दोस्त समेत 6 लोग

हरियाणा के भिवानी जिले में भिवानी-बहल मार्ग पर सेरला गांव के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गयी जिससे पांच दोस्तों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 October 2023, 5:10 PM IST
google-preferred

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में भिवानी-बहल मार्ग पर सेरला गांव के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गयी जिससे पांच दोस्तों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सभी पांच दोस्तों और ट्रक चालक के सहायक की मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक जय भगवान ने बताया कि मंगलवार देर रात कार सवार युवक सेरला गांव की तरफ से आ रहे थे और उनकी कार की रफ्तार बहुत तेज थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई और उसमें (कार में) सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।

उन्होंने बताया कि जिस दौरान कार ट्रक से टकराई उस समय ट्रक ड्राइवर का सहायक पीछे से रस्सियां ठीक कर रहा था तथा इस हादसे में उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गयी। पुलिस के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बुढ़ेडा वासी नसीब उर्फ मोलड़ (27) , विकास महला (28), लाडियावाली वासी प्रदीप(30), इंदीवाली निवासी रवि (22) तथा जितेंद्र (30) के रूप में हुई। मृतक ट्रक सहायक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 11 October 2023, 5:10 PM IST

Related News

No related posts found.