Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा: भीषण गर्मी से लोग बेहाल! प्रशासन ने सड़कों पर करवाया पानी का छिड़काव

राजस्थान के भीलवाड़ा में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सड़क पर पानी की बौछार की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा: भीषण गर्मी से लोग बेहाल! प्रशासन ने सड़कों पर करवाया पानी का छिड़काव

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में भीषण गर्मी का सितम जारी है। चिलचिलाती गरमी के कारण आमजन का सड़क पर निकलना दुभर हो गया। इसके चलते आज भीलवाड़ा नगर परिषद् ने सड़क पर पानी की बौछार की। जिसके कारण व्यापारी और राहगीरों को थोड़ी राहत मिली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले एक सप्ताह से गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। पिछले दो तीन दिनों- दिन तापमान बढ़ता जा रहा है और आज दोपहर को एक बजे 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान पहुंच गया।  जिसके बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर भीलवाड़ा नगर परिषद के अग्निशमन यंत्र द्वारा भीलवाड़ा शहर में शहर की सड़कों पर पानी छिड़काव किया जा रहा है। 

पानी का छिड़काव भीलवाड़ा शहर के कलेक्ट्रेट चौराहा , जेल चौराया, अजमेर चौराया, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पुलिस कंट्रोल रूम, सूचना केंद्र चौराहा, गोल प्याऊ चौराये सहित शहर की तमाम सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया। शहर की सड़कों पर एक अग्निशमन की गाड़ी सहित एक अग्निशमन का टैंकर सुबह 10:00 बजे से ही पानी का छिड़काव कर रहा है।

नगर परिषद् आयुक्त हेमाराम चौधरी ने कहा कि गर्मी से अभी लोगों का हाल बेहाल है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके साथ आज परिषद् द्वारा सड़क पर दमकल और टैंकरों की मदद से पानी की बौछार की जा रही है। कचरा संग्रहण गाडि़यों के माध्यम से आमजन से आह्वान कर रहे है कि दिन में कम से कम बाहर निकले। 

Exit mobile version