भीलवाड़ा: बैखौफ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर कंपनी के मैनेजर लूटे 2 लाख व सोने की चेन, आरोपियों से परेशान लोगों ने कलेक्टर को बताई आपबीती

राजस्थान के भीलवाड़ा में सांवरिया प्रोसेस हाउस के फैक्ट्री मैनेजर के साथ बदमाशों से लाखों की लूट को दिया अंजाम। लगातार लूट से परेशान लोगों ने जताया विरोध। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2024, 6:10 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: जनपद के मंडफिया स्टेशन के पास सांवरिया प्रोसेस हाउस के फैक्ट्री मैनेजर सतीश बोहरा का मंडपिया स्टेशन के पास जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एचआर प्रोफेशनल सोसाइटी की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वाले लोगों ने बताया कि बदमाशों ने 2 लाख रुपये नकद व सोने की चेन की लूट को अंजाम दिया है। वहीं बदमाश आए दिन कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे पीड़ितों से पैसे भी वसूलते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एस.एस सोलंकी की अगवाई में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि पिछले काफी समय से औद्योगिक स्थान में आसपास के आसामाजिक तत्व चौथ वसूल करते हैं। फैक्ट्री मैनेजर व प्रशासनिक अधिकारियों तथा श्रमिकों व ठेकेदार को धमकाने के साथ मारपीट करने से भी नहीं चूकते हैं। हाल ही में सांवरिया प्रोसेस हाउस के फैक्ट्री मैनेजर सतीश बोहरा पर मंडफिया स्टेशन के पास जानलेवा हमला किया गया व कार में तोड़फोड़ कर दो लाख रुपए नकद व सोने की चेन छीन कर ले गए।

पीड़ित पक्ष की तरफ से बताया गया कि इस घटना में सोम सिंह कन्हैया लाल गुर्जर चिराग तथा तीन चार अन्य लोग शामिल थे उनका कहना है कि सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं लोगों का कहना है कि लगातार बदमाशों की हरकतें बढ़ती चली जा रही है अगर जल्द ही इन लोगों पर एक्शन नहीं लिया गया तो वह और भी बड़ी वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूकेंगे।

Published : 
  • 4 July 2024, 6:10 PM IST

Advertisement
Advertisement