Bhilwara: लाखों की अफीम के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, तस्करों के बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

राजस्थान में अपराध अन्वेषण शाखा की विशेष टीम ने भीलवाड़ा जिले में 1.54 किलोग्राम अफीम व सात किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 September 2023, 5:43 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में अपराध अन्वेषण शाखा की विशेष टीम ने भीलवाड़ा जिले में 1.54 किलोग्राम अफीम व सात किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने यहां एक बयान में बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने मंगलवार को गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को थाना गुलाबपुरा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर बाइक सवार गोपाल को पकड़ा गया।

दिनेश के मुताबिक, गोपाल ने बताया कि वह मादक पदार्थ की तस्करी कर रही कार को एस्कॉर्ट (अनुरक्षण) कर रहा था।

उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में पीछे से एक कार आई जिसे रुकवा कर तलाशी ली गई तो उच्च गुणवत्ता की 1.54 किलोग्राम अफीम और सात किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोपाल व भेरू लाल को थाना पुलिस ने मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया और दोनों वाहन तथा नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया।

Published : 
  • 19 September 2023, 5:43 PM IST

Related News

No related posts found.