Deepfake: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक का शिकार, लगाई ये गुहार

भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एडिटिड वीडियो शेयर कर लिखा कि टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग पूरी तरह गलत है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 5:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एडिटिड वीडियो शेयर कर लिखा कि टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग पूरी तरह गलत है। साथ ही तेंदुलकर ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट नाम की गेंमिग ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। वीडियो में पूर्व क्रिकेटर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर का नाम लेते हुए बताते दिख रहे हैं कि इस गेम से वह डेली बड़ी मात्रा में पैसा निकालती हैं। साथ ही वे कह रहे हैं कि मुझे आश्चर्य होता है कि पैसा कमाना अब कितना आसान हो गया है। 

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें।'' 

सचिन आगे कहते हैं "सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।''

क्या है डीपफेक?

किसी असली वीडियो, ऑडियो या फोटो में दूसरे के चेहरे या आवाज को फिट करने को डीपफेक कहा गया है। यह बड़ी सफाई के साथ किया जाता है। इसमें नकली भी असली जैसा लगता है। बता दें, पिछले साल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थी।