Bharat Jodo Yatra : कठुआ के हटली मोड़ से फिर शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद शुक्रवार को कठुआ जिले के हटली मोड़ से फिर शुरू हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद शुक्रवार को कठुआ जिले के हटली मोड़ से फिर शुरू हुई।
ठंड और खराब मौसम के बीच सफेद टी-शर्ट पर रेनकोट पहने गांधी ने शिवसेना नेता संजय राउत और जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ यात्रा की शुरुआत की। रास्ते में हजारों की संख्या में तिरंगा लिए लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
कठुआ में खाई में गाड़ी गिरने से 4 की मौत
यात्रा आज चड़वाल में रुकेगी और शनिवार को एक दिन का अवकाश होगा। चडवाल में सांसद रजनी पाटिल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर के कठुआ से कड़ी सुरक्षा के बीच आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
इस मौके पर राउत ने संवाददाताओं से कहा कि वह इसलिए यात्रा में शामिल होने आए हैं क्योंकि श्री गांधी जनता के नेता हैं और वह बेरोजगारी, महंगाई और देश में लोगों को परेशान करने वाले अन्य मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सही रास्ते पर हैं।
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 29-30 जनवरी को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तिरंगा फहराने के साथ समाप्त होगी। (वार्ता)