Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Jodo Nyaya Yatra: असम मे राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भारी बवाल, कांग्रेसियाें और पुलिस में झड़प, तोड़फोड़

राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मंगलवार को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे भी लगाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Jodo Nyaya Yatra: असम मे राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भारी बवाल, कांग्रेसियाें और पुलिस में झड़प, तोड़फोड़

गुवाहाटी: राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मंगलवार को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे भी लगाए।

कांग्रेस समर्थकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने पेट्रोल, डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर सरकार की आलोचना की

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पूर्व में कहा था कि सड़कों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यात्रा को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खानापारा में गुवाहाटी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया। कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, ''अवरोधकों को तोड़कर हमने जीत हासिल की है।''

यह भी पढ़ें: असम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़

सोमवार को मेघालय में प्रवेश करने के बाद इस हिस्से में यात्रा अपने अंतिम चरण के लिए असम लौटी, जो राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के बाहरी इलाके से होकर गुजरेगी। असम में यात्रा बृहस्पतिवार तक रहेगी।

Exit mobile version