Crime In Bihar: बेगूसराय में शव मिलने से मचा हड़कंप, मामला जान कांप जाएगी रूह
बिहार के बेगूसराय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेगूसराय: बेगूसराय में जमीन विवाद ने एक बार फिर से एक खौफनाक हत्याकांड को जन्म दिया है। जहां एक नाबालिग किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में हुई। जहां किशोर सुनील कुमार की हत्या का आरोप उसके चाचा पर लगा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुनील कुमार सोमवार की शाम अपने घर से चैती दुर्गा मेला देखने निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिवार वालों ने देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर चिंता जताते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यह भी पढ़ें |
Cyber Crime: बिहार के बेगुसराय में साइबर अपराधियों के बीच पैसे की लड़ाई, खानी पड़ी हवालात की हवा
जब परिजन सुनील कुमार को नहीं ढूंढ पाए, तब रात करीब 11 बजे वे अपने डेरा में पहुंचे। वहां उन्हें सुनील का शव रस्सी के सहारे घर की बल्ली से लटका हुआ मिला, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया गया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मृतक के पिता ने लगाया आरोप
मृतक के पिता सेठो महतो ने आरोप लगाया है कि उनके छोटे भाई ने ही उनके बेटे की हत्या की है। उन्होंने बताया कि उनके भाई के साथ आवास और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। सेठो महतो ने यह भी कहा कि होली के दौरान उनके छोटे भाई ने उन्हें और उनके बेटे को धमकी दी थी। घटना के बाद से आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Suicide In Begusarai: बेगुसराय में आत्महत्या से मची सनसनी, परिजनों में शोक की लहर
पुलिस इस मामले की गहन पड़ताल कर रही है। बछवाड़ा थाना की पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही हत्यारे को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। उनके द्वारा की जा रही जांच में आस-पास के लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं और घटनास्थल से मिले सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है।