राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान में कार्यक्रम 24 से, मोहन भागवत लेंगे भाग

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को डूंगरपुर के ग्राम भेमई में प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत


जयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को डूंगरपुर के ग्राम भेमई में प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। संघ के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का 'अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन' कार्यक्रम आगामी 24 से 26 फरवरी तक (संघ के) चित्तौड़ प्रांत के डूंगरपुर जिले के ग्राम भेमई में आयोजित किया जायेगा । इसका आयोजन प्रत्येक पांच वर्ष में किया जाता है।

चित्तौड़ प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेद्र लालवानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डा मोहन भागवत का उद्बोधन होगा ।

उन्होंने बताया कि प्रभात ग्राम मिलन का उद्घाटन जनजाति समाज के ख्यातनाम संत डॉक्टर दलसुख दास जी (संजेली धाम) करेंगे। कार्यक्रम में उदय प्रभात ग्राम, वार्षिक योजना पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

भागवत दो दिन के 'ग्राम विकास बैठक' में भाग लेकर रविवार की सुबह ग्राम सभा के संबोधन के बाद सागवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों से मिलेंगे और उसी दिन उदयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। 

 










संबंधित समाचार