Crime in Bihar: भागलपुर में JDU नेता पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सीने में मारी तीन गोली

बिहार में भागलपुर जिले के बदमाशों ने जदयू के नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 5:08 PM IST
google-preferred

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले में जेडीयू (जनता दल यूनाईटेड) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सरपंच पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जदयू नेता के सीने में तीन गोली मारी गई। गंभीर रूप से घायल सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी नाजुक स्थिति बनी हुई है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले में खरीक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने प्रखंड जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष एवं सरपंच पति पप्पू यादव को सोमवार देर रात ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में उनको भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 

पुलिस के मुताबिक सैदपुर गांव निवासी खरीक प्रखंड अध्यक्ष एवं सरपंच पति पप्पू यादव मंगलवार को अपने घर के दरवाज़े पर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी तीन की संख्या में मोटरसाइकिल से आये अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।

घायल सरपंच के भाई का कहना है कि तान माह पहले बकरी के बच्चे को लेकर गांव में विवाद हुआ था। इसी घटना को लेकर देर रात छोटू यादव, मनीष यादव और पंकज यादव ने उनके भाई पप्पू यादव को गोली मारी है। उनका कहना है कि अपराधियों ने छह गोलियां फायर की थी। तीन उनके सीने में लगी है।

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पूछताछ के लिए एक नाबालिग लड़के को भी पकड़ा है।