भदोही: ज्वैलर्स की दुकान से सोना-चांदी व नकदी उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

यूपी के भदोही में ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी व नकदी की चोरी को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2024, 6:49 PM IST
google-preferred

भदोही: जनपद के ज्ञानपुर शहर में अशोक कुमार शुक्ला की ज्वैलर्स की दुकान है। सूचना मिलने पर जब वे सुबह दुकान पर पहुंचे तो उनकी दुकान से डेढ़ किलो चांदी,10 ग्राम सोने का सामान और 6000 रुपये नकद गायब मिले।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अशोक कुमार शुक्ला लखनों पोस्ट ज्ञानपुर थाना ज्ञानपुर के मूल निवासी है। जिनकी दुकान राहुल स्वर्णकला केन्द्र के नाम से मेन रोड, गोयल गली के बगल अम्वष्ट भवन में स्थित है।

बीती रात में दुकान में चोरी हो गई।  सुबह 7.30 बजे दुकान मालिक को सूचना मिलने पर दुकान में आकर देखा तो दुकान का दोनो ताला टूटा था और आधा शटर उठा था।

दुकान से डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस की मौजूद‌गी में शटर को उठा कर देखा गया तो शटर भी टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था।

दुकान मालिक ने तहरीर में तिजोरी से डेढ़ किलो चांदी, 10 ग्राम सोने का सामान और 6000 रुपये की नकदी गायब होने की बात कही। पुलिस मामले में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

Published :