Bengaluru Fire: बेंगलुरु में एक व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग, फर्नीचर और उपकरण जलकर राख

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु में सोमवार तड़के चार मंजिला एक भवन में भीषण आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेंगलुरु में एक व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग
बेंगलुरु में एक व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग


बेंगलुरु: बेंगलुरु में सोमवार तड़के चार मंजिला एक भवन में भीषण आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह भवन बनासवाड़ी रिंग रोड पर है जिसमें एक बड़े ब्रांड की कंपनी की फर्नीचर की दुकान, एक आईटी कंपनी का कार्यालय और एक कोचिंग सेंटर है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के रोहिणी में पैथ लैब की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में आग लगने से सारे फर्नीचर और उपकरण जलकर राख हो गये।

सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। इन कर्मियों ने वहां फंसे सुरक्षागार्ड को भी बचाकर बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें | आपदा में घिरा लखनऊ का आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऑफिस, कई उपकरण, फर्नीचर और सामान खाक, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।










संबंधित समाचार